लौट आओ
- Kishori Raman
- Jan 7
- 1 min read

तुम चली गई हमे छोड़ ये भुला नहीं पाता हूं
याद कर अपना बचपन मैं आसूँ बहाता हूं
तुम्हारे आँचल के छांव में बीता था मेरा कल
अब तुम्हारे बिना खुद को लावारिस पाता हूं
आपकी ऊंगली पकड़ हमने चलना सीखा था
आपकी ममता ने मेरे तन मन को सींचा था
मुसीबतें आई तो आप चट्टान बन खड़ी रहीं
जब हम रोए तो हमे अपने बाहों में भींचा था
यूँ तो सबकुछ है जिंदगी में,कोई कमी नहीं है
कमी है तो बस इतना कि अब तू पास नहीं है
इस लायक तूने मुझको बनाया है मेरी माता
कि खुद समझ सकूं क्या गलत क्या सही है
अब किससे हम रूठेगेंअब कौन हमे मनाएगा
जब नींद नहीं आयेगी तो लोरी कौन सुनाएगा
तू नही तो कुछ भी नही, अब लौट आओ माँ
इस बेरहम दुनियां से अब कौन मुझे बचायेगा
किशोरी रमण
Comments