top of page
Writer's pictureKishori Raman

" सफ़लता का आधार "

Updated: Apr 4, 2022



एक बार एक राजा ने अपने तीन पुत्रों को बुलाया और बोला कि हमारे राज्य में नासपाती का कोई पेड़ नहीं है। मैं चाहता हूँ कि तुम सब चार चार महीने के अंतराल पर इस पेड़ की तलाश में जाओ और पता लगाओ कि वह कैसा होता है ? तीनों पुत्र बारी बारी से नासपाती के पेड़ की खोज में गए और लौट आए। राजा ने फिर सभी पुत्रों को बुलाया और उनसे नासपाती के पेड़ के बारे में पूछा। पहले पुत्र ने पेड़ को बिल्कुल सूखा हुआ बताया। दूसरे पुत्र ने पेड़ को हरा भरा लेकिन फलों से रहित बताया। और तीसरे पुत्र ने पेड़ को हरा भरा और फलों से लदा बताया । इसके बाद तीनों पुत्र खुद को सही साबित करने के लिए आपस में लड़ने लगे। तभी राजा ने तीनों पुत्रों को रोका और बोला कि तुम्हें आपस में लड़ने की जरूरत नहीं है। तुम तीनों अपनी अपनी जगह सही हो। मैंने तुम तीनों को अलग-अलग मौसम में पेड़ को खोजने के लिए भेजा था और तुमने जो देखा वो मौसम के अनुसार था। इससे मैं तुम्हें कुछ सीख देना चाहता हूँ। मेरी पहली सीख है कि सही जानकारी के लिए किसी चीज को लंबे समय तक देखो और उसे परखो तब कोई निष्कर्ष निकालो। मेरी दूसरी सीख है कि मौसम की तरह वक्त भी सदा एक जैसा नहीं रहता है इसलिए हर परिस्थिति में अपने धैर्य को बनाये रखो और अपने हिम्मत को टूटने न दो। और तीसरी सीख है कि अपनी बात को सही मानकर उस पर अड़े मत रहो। दूसरे के विचारों को जानना भी जरूरी होता है। आप दूसरों की बातों को भी सुनें और एक बार जरूर सोचें कि वह कहना क्या चाह रहा है। क्या उसकी बातों में वास्तविकता है ? दोस्तों सही जानकारी सही वक्त और सही विचार ही सफलता का आधार है और यही जीवन में आपको सफलता दिलाता है। किशोरी रमण BE HAPPY....BE ACTIVE...BE FOCUSED...BE ALIVE If you enjoyed this post, please like , follow,share and comments. Please follow the blog on social media.link are on contact us page. www.merirachnaye.com


87 views3 comments

Recent Posts

See All

3 Comments


sah47730
sah47730
May 06, 2023

सुन्दर प्रस्तुति

Like

Unknown member
Apr 08, 2022

Bahut hi sunder.....

Like

verma.vkv
verma.vkv
Mar 25, 2022

सुंदर और विचारणीय कहानी।

Like
Post: Blog2_Post
bottom of page